अपनी शादी से काफी खुश था राजा, वीडियो में देखिए शादी से पहले परिवार संग कैसे कर रहा मस्ती, Video
Raja Raghuvanshi Murder Case: अपनी शादी को लेकर राजा रघुवंशी काफी खुश था. शादी के लिए उसने काफी तैयारियां की थी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि राजा अपनी शादी से पहले कितना खुश है.
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है. राजा की बेरहमी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्या की मास्टर माइंड उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को माना जा रहा है. आरोप है कि सोनम ने ही राजा की हत्या कराई है. इस बीच सोशल मीडिया पर राजा का शादी से पहले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा सबसे आखिरी किरदार राजा रघुवंशी है. यह वीडियो राजा और सोनम की शादी से थोड़ा का है. राजा के परिवार के सभी लोग एक-साथ नजर आ रहे हैं. हंसी-खुशी का माहौल है. हर तरफ-तरफ चहल पहल है. वीडियो में कोई कह रहा है की वो दूल्हे की बहन है. कोई दूल्हे की मौसी, भाभी, मामी कहता नजर आ रहा है. अंत में खुद राजा सामने आकर कहता नजर आ रहा है कि वो दुल्हा है.
राजा रघुवंशी कितना खुश दिल था इस वीडियो में देखे, आखिर क्या गलती की होगी इस मासूम में जो इसकी जिंदगी छीन ली
— Bhanu Nand (@BhanuNand) June 9, 2025
सोनम रघुवंशी जैसी लड़कियों से
सावधान रहे पुरुष समाज #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #IndoreCouple pic.twitter.com/RIQ85zjE42
सोनम ने अपने कथित प्रेमी से कराई थी राजा की हत्या!
मेघालय पुलिस का दावा है कि मेघालय में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे. अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके.
पुलिस हिरासत में हैं सोनम समेत अन्य आरोपी
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने सोनम रघुवंशी समेत तीन अन्य आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है. सभी फिलहाल मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में हैं. चारों आरोपी एक-दूसरे को पहले से अच्छी तरह जानते हैं. मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे. राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था. राजा की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे. इस हत्याकांड मामले की मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल विस्तार से तहकीकात कर रहा है.
