Rain Warning: 2-3-4-5-6-7 जनवरी तक कोल्ड वेव अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम की करवट
Rain Warning: देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी, कोहरा और शीतलहर का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 से 7 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में कोल्ड वेव और कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
Rain Warning: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. ठंड, कोहरा, शीतलहर के बीच बारिश की अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह (One Week Weather) में मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है. कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 7 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, बिहार, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर ठंड-शीतलहर और कोहरे का प्रकोप दिख सकता है.
बारिश और तेज हवा की चेतावनी (Rain Alert)
भारत मौसम विभाग विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुज़फ़्फ़राबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की बहुत संभावना है. 2 जनवरी को तमिलनाडु में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्ता से तेज हवाएं चल सकती है. कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में कोल्ड डे अलर्ट (Cold Day Alert)
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी समेत कई और राज्यों में अगले 3 से 4 दिनों तक शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर 2 जनवरी, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 2 जनवरी, बिहार में 3 जनवरी तक कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 2 से 4 के दौरान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 2 से 5 जनवरी और राजस्थान में 4 से 7 जनवरी के दौरान शीतलहर की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
- मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 6 जनवरी, ओडिशा में 5 जनवरी तक, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी तक और राजस्थान के कुछ इलाकों में 3 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
- जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के कुछ इलाकों में 4 जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है.
- हिमाचल प्रदेश में 2 से 5 जनवरी, उत्तराखंड में 5 जनवरी तक, पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में 7 से 8 जनवरी के दौरान घना कोहरा छाए रह सकता है.
- बिहार और उत्तर प्रदेश में 8 जनवरी तक, राजस्थान में 4 जनवरी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी के दौरान कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
- असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.
Also Read: Heavy Rain Alert: भारी बारिश से तबाही, 17 लोगों की मौत, अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर
