बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, रास्ते में फंसी मोनोरेल, क्रेन की मदद से उतारे गए यात्री, Video
Rain Stuck Monorail: मुंबई में मंगलवार शाम भारी बारिश के बीच एक मोनोरेल ट्रेन मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच फंस गई. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां को उन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बचाव कर्मियों ने यात्रियों को क्रेन की मदद से निकाला.
Rain Stuck Monorail: मुंबई में आफत की बरसात से लोग त्राहिमाम हो रहे हैं. मंगलवार को भारी बारिश के कारण एक मोनोरेल बीच रास्ते में फंस गई. हालत ऐसी हो गई की यात्रियों को क्रेन के सहारे उतारना पड़ा. मोनोरेल ट्रेन मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच फंस गई थी. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चलाती नजर आई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली मोनोरेल कम से कम एक घंटे से ज्यादा समय से फंसी रही.
बारिश के कारण बिजली आपूर्ति हो गई थी बाधित
मुंबई मोनोरेल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन में बिजली आपूर्ति में मामूली दिक्कत आयी थी. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अग्निशमन विभाग के तीन वाहन घटनास्थल पर तैनात किए गए. यात्रियों को खिड़की के शीशे काटकर निकाला गया. मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे महानगर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है. सड़कों पर कमर इतना भारी भर गया है.
