Rain and Cold Wave Alert: 13 से 16 दिसंबर तक बारिश की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं, कोल्ड वेव अलर्ट

Rain and Cold Wave Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में मौसम का तल्ख तेवर दिखाई दे सकता है. देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. उत्तर, पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप है. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा.  

By Pritish Sahay | December 12, 2025 6:15 AM

Rain and Cold Wave Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आगामी दिनों में बादल बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर से एक्टिव हो सकता है. इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

Rain and cold wave alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के ताजा अपडेट में कहा गया है कि 13 से 16 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Rain and cold wave alert

उत्तर भारत समेत कई और हिस्सों में सर्दी का सितम भी जारी है. उत्तर, मध्य, पूर्वोत्तर, पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर घना कोहरा भी जम रहा है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है. आईएमडी के मुताबिक 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं.

Rain and cold wave alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि ठंड और बारिश के बीच कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है. आईएमडी के मुताबिक 12 और  12 दिसंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

Rain and cold wave alert

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का दौर दो तीन दिनों तक जारी रह सकता है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के कुछ इलाकों में 12 से 15 दिसंबर को सुबह और शाम घना कोहरा छा सकता है.

Rain and cold wave alert

हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 12 से 15 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है.

Rain and cold wave alert

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले आगामी एक दो दिनों में मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 3 दिनों तक महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस के इजाफे की संभावना है.

Rain and cold wave alert

Also Read: Weather Update: फिर करवट लेगा मौसम! राजस्थान में एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ेगी ठंड