Rain Alert: 13,16,17,18,19 नवंबर तक भारी बारिश, 72 घंटे तक भयंकर शीतलहर की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर और मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का कहर जारी रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13,16,17,18,19 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल, माहे समेत कई और इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | November 13, 2025 5:37 PM

Rain Alert: देशभर के मौसम में बदलाव हो रहा है. उत्तर भारत समेत कई और हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अगले एक सात दिनों तक दक्षिण भारत के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि 13 नवंबर और 16 से 18 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 13 नवंबर और 17 से 19 नवंबर के दौरान केरल और माहे में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 17 से 19 नवंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है.

शीतलहर का दौर जारी रहने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर और मध्य भारत समेत देश के कई और हिस्सों में आगामी दिनों में शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में 16 नवंबर तक शीत लहर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने तापमान और शीत लहर को लेकर चेतावनी भी जारी की है. एक नजर डालते हैं आईएमडी के पूर्वानुमान पर.

  • 13 और 14 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति रहेगी. 15 और 16 नवंबर को भी कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
  • 13 से 16 नवंबर के दौरान छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत लहर की जारी रह सकती है.
  • अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
  • अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

राजस्थान में लगातार गिर रहा न्यूनतम तापमान

राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट आ रहा है. फतेहपुर में बीती रात सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान 7.0 से 15.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जो सामान्य से लगभग 1 से 2 सेल्सियस डिग्री कम है. बीती रात राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की स्थिति

  • मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 16 से 18 नवंबर के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
  • कई जगहों पर गरज के साथ छीटों के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
  • 13 और 17 नवंबर के दौरान केरल और माहे में बारिश हो सकती है.
  • 17 से 19 नवंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बारिश की संभावना है.