Rain Alert: मौसम का कोहराम जारी, राजधानी दिल्ली सहित यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

Rain Alert: देश में मॉनसून की दस्तक के साथ मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर के लिए 29 से 31 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज आंधी, बारिश और 70 किमी/घंटा तक की हवाएं चलने की संभावना है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 29, 2025 9:14 AM

Rain Alert: देश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मॉनसून धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसका असर अब यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली के लिए तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में तीन दिन का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 29 से 31 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजधानी में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. हवा की गति 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है.

यूपी-बिहार में बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. यूपी के पश्चिमी हिस्सों में जहां तापमान में गिरावट के आसार हैं, वहीं अन्य भागों में अगले 48 घंटों में 2-4 डिग्री की वृद्धि संभव है. बिहार के 27 जिलों में आज बारिश की संभावना है, जिनमें से 12 जिलों में भारी बारिश और 15 में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.

बारिश की संभावना वाले प्रमुख जिले हैं: सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय और बेगूसराय.

राजस्थान में भीषण गर्मी और बढ़ती उमस

राजस्थान में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. राज्य के सीमावर्ती जिलों में भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी है. हालांकि, मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 29 से 31 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.