Rain Alert: 25,26,27 और 28 नवंबर तक भयंकर बारिश, इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी, जानें देशभर के मौसम का हाल  

Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. तटीय इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है.आईएमडी के मुताबिक मलेशिया और उससे सटे मलक्का स्ट्रेट के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर डिप्रेशन में बदलने की काफी संभावना है, जो आने वाले समय में एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

By Pritish Sahay | November 24, 2025 10:22 PM

Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में आगामी दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी के मताबिक मलक्का स्ट्रेट और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज यानी 24 नवंबर को एक डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके बाद यह अगले 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
मौसमी हलचल के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक जोरदार बारिश के आसार हैं.

इन इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 28 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.  25 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश की संभावना है. इसके अलावा लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक इस समय राज्य के शेखावाटी क्षेत्र और आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के बाकी अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 से 28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

भीषण शीतलहर की चपेट में कश्मीर

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कश्मीर भी भीषण शीतलहर की चपेट में है. घाटी में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे चला गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात थी. दक्षिण कश्मीर में शोपियां घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पुलवामा दूसरे स्थान पर रहा जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री नीचे रहा.

इन इलाकों में कड़ाके की सर्दी

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. आईएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद के 3 दिनों के दौरान धीरे-धीरे डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरे के छाए रहने की संभावना है.

Also Read: Kal Ka Mausam: 25 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम, इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी