Rain Alert: आज और कल इन राज्यों में जोरदार बारिश, नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, आंधी तूफान का अलर्ट

Rain Alert: देश के कई इलाकों में आज और कल जोरदार बारिश के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है.

By Pritish Sahay | November 4, 2025 8:08 PM

Rain Alert: देश के कई इलाकों में आज और कल जोरदार बारिश के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है.

Rain alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में 4 और 5 नवंबर को जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 नवंबर यानी आज से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

Rain alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में नए मौसमी तंत्र के असर से बारिश होने का अनुमान है. जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में आगामी दिनों में बारिश हो सकती है.

Rain alert

आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि पांच नवंबर से अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, उत्तरी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

Rain alert

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर पर भी एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है जो उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा हुआ है.

Rain alert

आईएमडी के मुताबिक 5 नवंबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रह सकती है.

Rain alert

4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बिजली और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. हवा कि गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है.

Rain alert

4 और 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और 4 नवंबर को उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 5 नवंबर को भी पहाड़ी राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Rain alert