Rain Alert: आंधी-बारिश मचाएगी कोहराम, उत्तर भारत के इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Rain Alert: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 3, 2025 7:58 AM

Rain Alert: दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और ठंडी हवाओं के साथ दिन की शुरुआत हुई. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को भी दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली चमकने की चेतावनी दी है.

पूर्वी और मध्य भारत में भी बारिश का कहर

IMD की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में भी बारिश का असर

ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

पटना, गया समेत बिहार के कई जिलों में तेज हवा, गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बदलेगा मौसम

हरियाणा और पंजाब में शनिवार को तेज हवाएं और हल्की बारिश का अनुमान है. दोनों राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बिजली गिरने और गरज-चमक की गतिविधियों की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें.. गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

यह भी पढ़ें.. Surgical Strikes : ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चन्नी को रविंदर रैना ने दिया करारा जवाब