Railway Ticket Booking New Rules : रेलवे ने बदल दिए हैं ये नियम, जानना है बहुत जरूरी

Railway Ticket Booking New Rules : भारतीय रेलवे ने नए टिकट बुकिंग नियम लागू कर दिए हैं. अब यात्रियों को टिकट खरीदते समय नए बदलावों का सामना करना होगा. इन नियमों को जानना बहुत ही जरूरी है. तो आइए आपको बताते हैं रेलवे के नियमों में हुए बदलाव के बारे में.

By Amitabh Kumar | October 18, 2025 9:41 AM

Railway Ticket Booking New Rules : यदि आप अमूमन ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां..भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नए नियम लागू कर दिए हैं, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. इस नये नियम से यात्रियों को टिकट खरीदते समय कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा. इन नियमों का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, टिकट दलालों पर शिकंजा कसना है.

अब एक यूजर ID से केवल सीमित संख्या में टिकट ही बुक किए जा सकते हैं और आईडी वेरिफिकेशन को और कड़ा रेलवे की ओर से किया गया है. इसके अलावा, टिकट कैंसिलेशन और रिफंड प्रक्रिया में भी बदलाव किए गए हैं ताकि गलत बुकिंग और फर्जी टिकटिंग को रोका जा सके. रेलवे का कहना है कि इन नए नियमों से सिस्टम और सुरक्षित, पारदर्शी और सुविधाजनक आने वाले समय में बनेगा. आम यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और फर्जी बुकिंग की संख्या में कमी देखने को मिलेगी.

अब एक व्यक्ति को एक दिन में केवल 12 टिकट मिलेंगे

रेलवे टिकट बुकिंग के नए नियमों में सबसे बड़ा बदलाव यूजर वेरिफिकेशन और बुकिंग लिमिट से जुड़ा है. नये नियम के लागू होने के बाद अब एक व्यक्ति एक दिन में केवल 12 टिकट बुक कर सकता है, पहले इसकी संख्या 24 थी. IRCTC पर लॉगिन के समय अब आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य होगा. यह कदम दलालों और बॉट्स से गलत बुकिंग रोकने के लिए लाया गया है. प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग विंडो भी बदली गई है, जिससे आम यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ती नजर आएगी.

यह भी पढ़ें : Indian Railways : दिवाली और छठ के पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की ये नई सुविधा

बुकिंग को सेफ और स्पीड बनाने के लिए क्या किया रेलवे ने?

IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग को सेफ और स्पीड बनाने के लिए कई नए फीचर्स लागू किए गए हैं. अब टिकट बुक करते समय OTP वेरिफिकेशन  जरूरी होगा. इससे फर्जी आईडी से बुकिंग नहीं हो पाएगी. टिकट रद्द होने पर रिफंड प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे में सुधार किए गए हैं ऐसा इसलिए ताकि ट्रांजैक्शन फेल होने की समस्या से यात्रियों को परेशान न होना पड़े. यात्रियों को बुकिंग के बाद ईमेल और SMS से तुरंत टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी भेज दी जाएगी.