क्या राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोक दी जाएगी ? भाजपा ने अपनी ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ की स्थगित

Coronavirus Updates : भाजपा ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली गयी ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ स्थगित करने का काम किया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकेंगे.

By Amitabh Kumar | December 22, 2022 3:45 PM

सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के बहाने तलाश रही है. यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के उस पत्र को लेकर कही है जिसमें कोरोना वायरस की चिंताओं का हवाला दिया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ये जो यात्रा है वो कश्मीर तक जाएगी. इन्होंने एक नया आइडिया निकाला है. एक पत्र मुझे लिखा जिसमें कहा गया है कि कोविड आ रहा है. यात्रा बंद करो. उन्होंने कहा कि देखिए…यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि बहाने बनाने का काम किया जा रहा है. मास्क पहनो…यात्रा बंद करो कोविड यानी कोरोना फैल रहा है. सब बहाने हैं. हिंदुस्तान की शक्ति से..हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गये हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा में हम सौ दिन से ज्यादा चले हैं. इसमें हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, सभी जात के लोग यात्रा का हिस्सा बने हैं. इसलिए यात्रा को रोकने का बहाना बनाया जा रहा है.

भाजपा ने राजस्थान में अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा’ टाली

इधर पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली गयी ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ स्थगित करने का काम किया है. इस बाबत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने जानकारी दी है. यहां चर्चा कर दें कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने एक दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी. कार्यक्रम के मुताबिक इस यात्रा को 75,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी.

Also Read: Coronavirus Updates : बुखार, कफ, गले में खराश या लूज मोशन हो तो डॉक्टर के पास जाएं, आईएमए ने कही ये बात

इधर मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से कई चीजों का ध्यान रखने की अपील की है. जानें आईएमए ने क्या कहा है….

-सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने की बात कही गयी है.

-लोगों से एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.

-नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोने या सैनेटाइज करने की बात भी इसमें कही गयी है.

-पब्लिक गेदरिंग जैसे शादी राजनीतिक सभा या किसी भी तरह की मीटिंग से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

-यदि बुखार, कफ, गले में खरास या लूज मोशन हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.

-यदि आपका कोरोना का कोई डोज बच गया हो तो उसे लगवाएं.

-सरकार जो एडवाइजरी जारी करती है उसका पालन करें.