राजस्थान के राजनीतिक घमासान पर राहुल गांधी बोले- जनता के बहुमत से बनती है सरकार, राज्यपाल सत्र बुलाएं

राहुल गांधी ने भाजपा पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए

By Agency | July 25, 2020 9:37 AM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देश में संविधान और क़ानून का शासन है. सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं. राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ़ है.

ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है. ” कांग्रेस नेता कहा, ‘‘राज्यपाल महोदय को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए. ” गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की मांग को लेकर कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों ने राजभवन में धरना दिया, हालांकि राज्यपाल के आश्वासन के बाद यह धरना शुक्रवार की रात समाप्त हो गया.

ये विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने के लिए राज्यपाल से मिलने गए थे और उसके बाद वहां धरने पर बैठ गए. राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में किसी दबाव और द्वेष के बिना संविधान का अनुपालन करेंगे.

आपको बता दें कि अभी राहुल गांधी मोदी सरकार पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उनपर लगातार हमलावर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी भाजपा पर ये आरोप लगा चुके हैं कि चुनी हुई सरकार को गिराने को प्रयास कर रही है. जबकि हाल ही में राहुल गांधी मोदी सरकार पर ये उंगली उठा चुके हैं कि उनके पास चीन निपटने के लिए कोई रूपरेखा तैयार नहीं है. जबकि कई बार वो मोदी सरकार को कोरोना की लडाई में असफल बता चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version