राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रपति को करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन, पीएम मोदी को नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इसका उद्घाटन नहीं करना चाहिए.

By Pritish Sahay | May 21, 2023 12:07 PM

नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को इसका उद्घाटन भी करने वाले हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इसका उद्घाटन नहीं करना चाहिए. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि उसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए.

रिकार्ड समय में बना है भवन: गौरतलब है कि नया संसद भवन रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है. पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी.नए संसद भवन का कंस्ट्रक्शन टाटा प्रोजेक्ट ने किया है, लेकिन इस बिल्डिंग को डिजाइन आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने किया है. बिमल पटेल गुजरात के अहमदाबाद शहर से आते हैं. वो इससे पहले भी कई मशहूर इमारतों को भी डिजाइन कर चुके हैं.

28 महीने में 862 करोड़ की लागत से बना है नया संसद भवन: नया संसद भवन तिकोने आकार में बना है. यह भवन चार मंजिला है. ये पूरा कैम्पस 64500 वर्ग मीटर के दायरे में फैला हुआ है. इसकी लागत 862 करोड़ रुपये है. नए भवन में एक संविधान हॉल भी है, जिसमें भारतीय लोकतंत्र की विरासत को दिखाया जाएगा. इसके अलावा, इस संसद में संसद सदस्यों के लिए लाउंज, कई सारे कमेटी रूम, डायनिंग एरिया और पार्किंग स्पेस है.

Also Read: Russia Ukraine War: खत्म हुआ खूनी खेल! बखमुत पर रूस ने कब्जे का किया दावा, यूक्रेन का इनकार

Next Article

Exit mobile version