पीएम मोदी हार जाते वाराणसी का चुनाव- राहुल गांधी
सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अयोध्या सीट हार गई. न केवल अयोध्या में, बल्कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में भी अपनी जान बचाई है. अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी ने वाराणसी से चुनाव लड़ते का फैसला लिया होता तो आज भारत के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते.
#WATCH | Addressing a public gathering in Raebareli, Congress MP Rahul Gandhi says, "(BJP) lost the Ayodhya seat… Not only in Ayodhya, the Prime Minister has also saved his life in Varanasi… If my sister (Priyanka Gandhi) had contested from Varanasi, today the Prime Minister… pic.twitter.com/aEWHwaI80b
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं, सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने रायबरेली और अमेठी की जनता का आभार जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को, रायबरेली में मुझे और उत्तर प्रदेश में भारतीय गठबंधन के सांसदों को जिताया है. उन्होंने ने लोगों से कहा कि आपने राजनीति बदल दी है. बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में जनता ने देश के प्रधानमंत्री को संदेश दिया है कि अगर उन्होंने संविधान को छुआ तो देखिये लोग उनका क्या हाल करेंगे.
#WATCH | Addressing a public gathering in Raebareli, Congress MP Rahul Gandhi says, "You (BJP) have made Kishori Lal Sharma win in Amethi, me in Rae Bareli, and the MPs of INDIA alliance in Uttar Pradesh… You have changed the politics of the entire country… The public has… pic.twitter.com/GlmSl1nsaY
अमेठी और रायबरेली की जनता का प्रियंका ने जताया आभार
वहीं, कांग्रेस ता सभा में राहुल गांधी के साथ आयीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत थी. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में एक संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं. हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया है. उन्होंने राय बरेली और अमेठी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई को जिताने के लिए रायबरेली की जनता की आभारी हूं कि आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुने उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करते रहेंगे.
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra addresses public meeting in Rae Bareli after party leader and her brother Rahul Gandhi won from Rae Bareli and KL Sharma's victory from Amethi in UP
"Yeh hui na baat…This was a historical victory. I am proud to say that you all… pic.twitter.com/ENi4luSpPN
वायनाड से भी सांसद हैं राहुल गांधी
18वीं लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था, और दोनों सीटों से जीत दर्ज की. गौरतलब है कि रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. इस सीट से पहले इंदिरा गांधी उसके बाद सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा है. सोनिया गांधी यहां से लगातार छह बार सांसद रही है. लोकसभा चुनाव 2024 राहुल गांधी ने इस सीट से लड़ा और जीत हासिल की.
Also Read: Delhi Water Crisis: ‘दिल्ली सरकार के संरक्षण में हो रही है पानी की चोरी’, जल संकट के बीच बीजेपी का बड़ा आरोप