Rafael : ‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे देश की नागरिकता ले लें’, नरोत्तम मिश्रा ने इशारों में कह दी ये बात

Rafael,Rahul Gandhi :मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इशारों ही इशारों में जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि हिन्दुस्तान का आसमान आज राफेल की गर्जना से और देश का माथा आज गौरव से गौरवान्वित होगा. यदि मातम होगा तो केवल तीन जगह होगा, चीन, पाकिस्तान और जो सुबह से ट्वीट कर रहे हैं उनके यहां…..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 5:40 PM

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इशारों ही इशारों में जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि हिन्दुस्तान का आसमान आज राफेल की गर्जना से और देश का माथा आज गौरव से गौरवान्वित होगा. यदि मातम होगा तो केवल तीन जगह होगा, चीन, पाकिस्तान और जो सुबह से ट्वीट कर रहे हैं उनके यहां…..

आगे उन्होंने कहा कि जो लोग रोज सुबह उठकर कभी सेना का मनोबल गिराते हैं, कभी देश के सम्मान और स्वाभिमान को आहत करते हैं, अच्छा होगा अगर ऐसे लोग किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लें. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगभग रोज ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते नजर आते हैं.

नाकामी के बावजूद लोगों को झूठे सपने दिखा रही है सरकार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में लाखों लोगों के अपनी भविष्य निधि से पैसे निकालने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने में विफल रहने वाली सरकार अब भी लोगों को ‘शानदार झूठे सपने’ दिखा रही है. उन्होंने ट्वीट किया, नौकरी छीन ली, जमा पूंजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए. मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं.

बैंकिंग व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के प्रयास में उर्जित पटेल को हटना पड़ा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बैंकिंग व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के प्रयास के चलते उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से हटना पड़ा. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, बैंकिंग व्यवस्था की सफाई के प्रयास के चलते उनको पद से हटना पड़ा। ऐसा क्यों है? प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि वह कर्ज की अदायगी न करने वालों पर हाथ डालें.

राहुल लगातार हमलावर : गौर हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. कोरोना संक्रमण हो या चीनी के साथ भारत का तनाव… वे हर मामले पर ट्वीट करते इन दिनों नजर आ रहे हैं. हालांकि पूरी पार्टी उनके इस व्यवहार से खुश नहीं हैं. कुछ नेता दबी जुबान में ही सही लेकिन विरोध करते नजर आते हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version