Wrestlers Protest: बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर फंसा पेंच! दिल्ली पुलिस ने 5 देशों से मांगा CCTV फूटेज

दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शीर्ष भारतीय पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित जानकारी, सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. जबकि 15 जून को चार्ज शीट फ़ाइल होना है.

By Abhishek Anand | June 13, 2023 1:51 PM

दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शीर्ष भारतीय पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित जानकारी, सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. पहलवानों ने 21 अप्रैल को अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उन्हें इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में टूर्नामेंट के दौरान परेशान किया गया था.

दिल्ली पुलिस का बयान 

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा. “हमने प्राथमिकी दर्ज करने के एक सप्ताह के भीतर विभिन्न महासंघों को लिखा था और उनमें से कुछ ने जवाब भी दिया है. मुझे नहीं पता कि इस मुद्दे को फिर से क्यों उठाया जा रहा है, ”

200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज

ये मामला तब उठ रहा है जब दिल्ली पुलिस मामले में 15 जून तक अदालत में चार्जशीट दायर करने की तैयारी कर रही है. कथित तौर पर, अधिकारियों ने अब तक 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं – जिनमें विरोध करने वाले पहलवान, कोच और रेफरी शामिल हैं. पुलिस ने डब्ल्यूएफआई में भूषण के सहयोगियों के बयान भी दर्ज किए हैं

नहीं हो सकेगी बृजभूषण की गिरफ्तारी!

आपको बताएं कि, इसमें भी एक बड़ा पेंच है. दरअसल नोटिस किये गए इन सभी फेडरेशंस में से कोई भी 15 जून से पहले जानकारी मुहैया नहीं कर सकता है. जबकि दिल्ली पुलिस के पास रिपोर्ट दायर करने के लिए केवल 15 जून तक की ही समयसीमा है. 15 जून के बाद विदेशों से मिले विवरण को सप्लीमेंट्री आरोप पत्र में दाखिल कर सकती है.

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को सबूत देने के लिए कहा  

कथित तौर पर, दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों – जिनके पास बृज भूषण शरण सिंह, जो एक भाजपा सांसद भी हैं, को अपनी सांस की जाँच के बहाने अपने स्तनों और पेट को छूने के लिए कहा है, सबूत के तौर पर तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने के लिए कहा है. अपने आरोप वापस लें. रविवार को छह में से चार महिला एथलीटों ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ऑडियो और विजुअल साक्ष्य मुहैया कराए.

23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे हैं किसान 

पहलवान – जो 23 अप्रैल से सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं – यौन उत्पीड़न के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने 7 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन रोक दिया कि सिंह के खिलाफ 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. इस बीच, विरोध करने वाले पहलवानों को लग रहा है कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

Also Read: दिल्ली पुलिस महिला पहलवान को ले गयी WFI कार्यालय, तब बृजभूषण भी उसी परिसर में थे मौजूद!

Next Article

Exit mobile version