Punjab: 7 उपायुक्तों समेत 39 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

पंजाब में नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 7 उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 39 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. एक ऑर्डर में कहा गया है कि IAS अधिकारी विनीत कुमार को रूही दुग्ग की जगह फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. दुग्ग का मुक्तसर ट्रांसफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 9:13 AM

IAS Officers Transfer in Punjab: पंजाब में इस समय लगातार IAS और PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसी दौरान सरकार ने इस कड़ी में बड़ा फेरबदल किया है. फेरबदल करते हुए यहां कल 7 उपायुक्तों समेत 39 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें एक ऑर्डर में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को रूही दुग्ग की जगह फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं रूही दुग्ग का मुक्तसर ट्रांसफर कर दिया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

पंजाब में नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 7 उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 39 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. एक ऑर्डर में कहा गया है कि IAS अधिकारी विनीत कुमार को रूही दुग्ग की जगह फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. दुग्ग का मुक्तसर ट्रांसफर कर दिया गया है. बलदीप कौर तरनतारन के उपायुक्त के रूप में ऋषि पाल सिंह की जगह लेंगी. सिंह मनसा में उपायुक्त का पदभार संभालेंगे. आदेश में कहा गया है कि विशेष सारंगल को जालंधर में उपायुक्त बनाया गया है. करनैल सिंह को कपूरथला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. स्थानांतरित किये गये सीनियर अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सीमा जैन को स्कूली शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं पुनर्वास केएपी सिन्हा को कृषि एवं किसान कल्याण तथा मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version