पंजाब ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, 18 मई से कर्फ्यू समाप्त

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Chief Minister Capt Amarinder Singh) ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई (Punjab extends lockdown 4.0 till May 31) तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा.

By Agency | May 16, 2020 9:53 PM

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा.

लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा. उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी.

Also Read: कोयला खनन में एकाधिकार खत्म होगा, 50,000 करोड़ से रोजगार और मुनाफा बढ़ाने की तैयारी

सिंह ने कहा, मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और संक्रमण के 3,970 नये मामले सामने आये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 53,035 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

Also Read: रक्षा उत्‍पाद में FDI सीमा 49 % से बढ़ाकर 74 % की गयी, देश में ही तैयार होगा सेना का हथियार

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है. इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है. देश में अब तक कुल 2,752 लोग इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवा चुके हैं.

इनमें से सबसे अधिक 1,068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125, दिल्ली में 123, उत्तर प्रदेश में 95, तमिलनाडु में 71 और आंध्र प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में 36 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तेलंगाना में 34 और पंजाब में 32 लोग जान गंवा चुके हैं. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इस बीमारी के कारण 11-11 लोगों की मौत हुई जबकि बिहार में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई. पंजाब में अब तक 1,935 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version