पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के खानपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली है. घटना की जांच के लिए पंजाब पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता बहुत कम थी और यह कोई बड़ा धमाका नहीं बल्कि एक मामूली विस्फोट था. जिस समय यह धमाका हुआ, एक मालगाड़ी जरूर वहां से गुजर रही थी, जिसका लोको पायलट घायल हो गया. रिपब्लिक डे की तारीख (26 जनवरी) नजदीक आते ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. विशेषकर सीमावर्ती राज्यों में चौकसी काफी बढ़ाई गई है.
एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोको पायलट के गाल पर हल्की चोट आई है. ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. रेलवे ट्रैक को भी कोई खास क्षति (डैमेज) नहीं पहुंची है. शुक्रवार रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों दिल्ली-अमृतसर मेन रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में खानपुर गांव के नजदीक रेलवे पोल नंबर 1208 के पास धमाका होने की बात सामने आई है.
इससे लगभग 600 मीटर लंबे ट्रैक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय वहां से कोई यात्री ट्रेन नहीं गुजर रही थी. हालांकि, एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और उसका चालक घायल हो गया. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद अब पटरी की मरम्मत करा दी गई है. इस पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से चालू हो गया है.
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक की मरम्मत की और रेल यातायात बहाल कर दिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मीडिया से बात करते हुए रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू करने के लिए कई टीमें मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि धमाका लगभग रात 9:50 बजे हुआ था. घायल मालगाड़ी चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट काफी लो इंटेसिटी का था.
डीआईजी ने कहा कि रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाके की जांच की गई है और फोरेंसिक और टेक्निकल टीमें सबूत जुटाने में लगी हुई हैं. उन्होंने साफ किया कि इस घटना को आतंकी हमला कहना अभी जल्दबाजी होगी. फिलहाल इसे आपराधिक घटना के रूप में देखा जा रहा है. पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण और इसके जिम्मेदार लोगों के बारे में आधिकारिक जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही जारी की जाएगी. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रेलवे तथा पुलिस प्रशासन सतर्क नजर बनाए हुए हैं.
खबर अपडेट हो रही है.