Punjab: सामूहिक अवकाश पर गए PCS अफसरों को CM भगवंत मान का अल्टीमेटम, ड्यूटी पर वापस आओ, नहीं तो करेंगे सस्पेंड

Punjab PCS Officers Strike: पंजाब लोक सेवा के अधिकारियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर लौट आएं, अन्यथा उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा.

By Samir Kumar | January 11, 2023 2:36 PM

Punjab PCS Officers Strike: सामूहिक अवकाश पर गए पंजाब लोक सेवा (PCS) के अधिकारियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर लौट आएं, अन्यथा उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा. बताते चलें कि अपने सहकर्मी की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब लोक सेवा के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले गए है.

सेवाएं प्रभावित होने के बाद मान का कड़ा रुख आया सामने

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस तरह की हड़ताल ब्लैकमेलिंग और दबाव की रणनीति के समान है. पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अधिकारियों के सोमवार से 5 दिवसीय सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने के कारण राज्य में प्रशासनिक कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित होने के बाद मान का यह कड़ा रुख सामने आया है.

भगवंत मान का ट्वीट, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ अधिकारी हड़ताल की आड़ में ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. वे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी को स्पष्ट हो जाना चाहिए कि इस सरकार की भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है. इस तरह की हड़ताल ब्लैकमेलिंग और दबाव डालने के समान है. इसे किसी भी जिम्मेदार सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

2 बजे तक ड्यूटी पर नहीं आने वाले सभी अधिकारी होंगे निलंबित

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए आपको हड़ताल को अवैध घोषित करने का निर्देश दिया जाता है. आज यानी 11 जनवरी, 2023 को दोपहर दो बजे तक ड्यूटी पर नहीं आने वाले सभी अधिकारियों को निलंबित किया जाए. जो लोग दोपहर दो बजे तक ड्यूटी पर नहीं आएंगे उनकी अनुपस्थिति को ड्यूटी से गैर-मौजूदगी माना जाए. बताया जाता है कि लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी के पद पर तैनात धालीवाल को शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो ने ट्रांसपोर्टरों से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पीसीएस अधिकारी संघ ने दावा किया कि पीसीएस अधिकारी को अवैध, गलत और मनमाने ढंग से और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: BJP-RSS पर गरजे राहुल गांधी, कहा- देश में नफरत का माहौल, भाषा-धर्म के आधार पर लोगों को लड़ाने की हो रही कोशिश

Next Article

Exit mobile version