Crime Story : अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखकर बनाया मर्डर का प्लान, जानें क्या हुआ फिर

Crime Story : हत्या करने के बाद पति ने दूसरे व्यक्ति को पत्नी के मोबाइल से मैसेज भेजे. ऐसा इसलिए ताकि लगे कि उसकी पत्नी किसी और से संबंध रखती थी. जबकि जांच से यह बात सामने आई कि पति का ही किसी और महिला से संबंध है. जानें क्या है पूरी कहानी.

By Amitabh Kumar | November 10, 2025 10:14 AM

Crime Story : पुणे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह किसी बॉलीवुड मूवी की स्टोरी जैसा लग रहा है. यहां एक शख्स ने पिछले महीने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके शव को अस्थायी भट्टी में जलाया. इसके बाद फिर पुलिस स्टेशन जाकर बार-बार उसे खोजने का नाटक करता रहा ताकि जांच को गुमराह किया जा सके. हत्या के बाद उसने दूसरे व्यक्ति को पत्नी के मोबाइल से मैसेज भेजे, ताकि ऐसा लगे कि उसकी पत्नी का किसी और से रिश्ता था. पुलिस ने अब पूरे मामले का खुलासा किया है.

दृश्यम चार बार देखकर हत्या का प्लान बनाया

इस संबंध में ndtv.com ने खबर प्रकाशित की है. पुलिस की जांच ने उसका पूरा प्लान बिगाड़ दिया. पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि उसने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम चार बार देखकर हत्या का प्लान बनाया. आरोपी का नाम समीर जाधव है और उसकी पत्नी का नाम अंजलि समीर जाधव (38) था, जो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी. दोनों की शादी 2017 में हुई थी. समीर के पास ऑटोमोबाइल डिप्लोमा था और वह अपना गैराज चलाता था. वे पुणे के शिवणे इलाके में रहते थे और उनके दो बच्चे थे.

पत्नी की कर दी गला दबाकर हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी को एक गोदाम में ले गया, जिसे वह किराए पर लिए हुए था. उसने पत्नी से कहा कि वह उसे नया गोदाम दिखाने ले जा रहा है. लेकिन अंदर पहुंचते ही उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. उसने पहले ही वहां एक लोहे की भट्टी बना रखी थी ताकि सबूत मिटा सके. समीर जाधव ने पत्नी के शव को उसी भट्टी में जला दिया और राख को पास की नदी में फेंक दिया. घटना के समय उनके बच्चे दिवाली की छुट्टियों में अपने गांव गए हुए थे.

आरोपी का किसी और महिला से संबंध था

शुरुआत में पुलिस को लगा कि समीर जाधव ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे उसकी वफादारी पर शक था. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि खुद समीर का किसी और महिला से संबंध था. अपने प्लान को मजबूत करने और पत्नी के चरित्र पर शक का माहौल बनाने के लिए उसने अंजलि के फोन से अपने एक दोस्त को “आई लव यू” का मैसेज भेजा और फिर खुद ही उस मैसेज का जवाब दिया, ताकि झूठा सबूत तैयार हो सके.

हत्या के बाद समीर जाधव खुद पुलिस थाने गया और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वह बार-बार पुलिस स्टेशन जाकर पूछता रहा कि उसकी लापता पत्नी मिली या नहीं…लेकिन उसका यह नाटक पुलिस ने पकड़ लिया. डीसीपी सांभाजी कदम ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल जांच और समीर के बार-बार के सवालों के आधार पर मामला सुलझा लिया. उसके बयानों और सबूतों में फर्क मिलने पर कड़ी पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसे फिल्म दृश्यम देखकर मर्डर का प्लान बनाया.