पार्टी ने पृथ्वीराज चव्हाण को सौंपी अहम जिम्मेदारी, G -23 नेताओं में थे शामिल

कांग्रेस ने यह कदम इसलिए भी उठाया है क्योंकि असम में27 मार्च से विधानसभा चुनाव होना है. यहां तीन चरणों में मतदान है. कांग्रेस इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर करना चाहती है. पृथ्वीराज चव्हाण के साथ- साथ रिपुन बोरा और जितेंद्र सिंह को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है. पृथ्वीराज चव्हाण के नाम को लेकर इतनी चर्चा इसलिए है क्योंकि G- 23 के नेताओं द्वारा लिखी गयी चिट्टी में जिनके हस्ताक्षर थे उनमें इनका नाम भी शामिल था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 9:31 PM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कांग्रेस ने सक्रीनिंग कमेटी का चयरमैन बनाया है. इस पद के साथ उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस कमेटी में G- 23 के नेताओं में चव्हाण का नाम भी शामिल है अब कांग्रेस का यह कदम कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इस कदम के बाद कांग्रेस के अंदर ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.

कांग्रेस ने यह कदम इसलिए भी उठाया है क्योंकि असम में27 मार्च से विधानसभा चुनाव होना है. यहां तीन चरणों में मतदान है. कांग्रेस इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर करना चाहती है. पृथ्वीराज चव्हाण के साथ- साथ रिपुन बोरा और जितेंद्र सिंह को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है. पृथ्वीराज चव्हाण के नाम को लेकर इतनी चर्चा इसलिए है क्योंकि G- 23 के नेताओं द्वारा लिखी गयी चिट्टी में जिनके हस्ताक्षर थे उनमें इनका नाम भी शामिल था.

Also Read: एसबीआई कर रहा है कई संपत्तियों की नीलामी, सस्ते में घर खरीदने का शानदार मौका

राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद से मिलने कई नेता पहुंचे थे उनमें पृथ्वीराज चव्हाण नहीं थे. ऐसी चर्चा थी कि उन्हें पार्टी कोई नयी जिम्मेदारी सौंप रही है इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हुए पार्टी ने साथ ही यह संदेश देने की कोशिश की है वह वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी नहीं कर रही है.

Also Read: मोदी को टीका,विपक्ष की टिप्पणी

पार्टी ने पृथ्वीराज चव्हाण को असम चुनाव के मद्देनजर यह जिम्मेदारी सौंपी है. असम में 27 मार्च को पहले चरण का और अंतिम चरण का चुनाव 6 अप्रैल को है. मतगणना की गिनती 2 मई को होनी है. असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version