कोरोना वायरस: कल रात 8 बजे पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल रात 8 बजे कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे. ट्विट के माध्यम से नेरेंद्र मोदी ने लोगों को यह बात बताई कि वे कल रात 8 बजे देश के नागरिक को कोरोना वायरस को लेकर देश की जनता को संबोधित करेंगे.

By Shaurya Punj | March 18, 2020 10:45 PM

नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कल रात 8 बजे कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे. ट्विट के माध्यम से नेरेंद्र मोदी ने लोगों को यह बात बताई कि वे कल रात 8 बजे देश के नागरिक को कोरोना वायरस को लेकर देश की जनता को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 14 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, लेकिन तीन की मौत हो गई है. कल मुंबई में नवीनतम मौत की सूचना मिली थी.

विश्व स्तर पर, COVID-19 के 1.99 लाख से अधिक पुष्टि मामले सामने आएं हैं और अब तक कम से कम 7,900 लोग मारे गए हैं.

Covid-19 कितना खतरनाक है इसका अंदाजा फिलहाल पूरी तरह से नहीं लगाया गया है. लेकिन ये देखा गया है कि बुजुर्गर्वग की मृत्यु दर युवा लोगों में 1% से कम है. बुजुर्ग Covid-19 से ज्यादा इसलिए भी ग्रसित हो रहे हैं क्योंकि फिलहाल Covid-19 का टीका विकसित नहीं हो सका है. व्यसकों और बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधी क्षमता कम होती है, इसलिए वे अपने आप को Covid-19 से बचाने में असफल हो रहें हैं. वैसे रुस Covid-19 का टीका विकसित करने का दावा कर रहा है, पर आने वाले समय में ही ये पता चल पाएगा कि ये टीका कितना कारगर है.

Next Article

Exit mobile version