Premanand Ji Maharaj : अल्लाह प्रेमानंद महाराज को जल्द ठीक कर दे, मुस्लिम युवक ने की प्रार्थना, देखें वीडियो

Premanand Ji Maharaj : वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भक्तों के बीच बढ़ गई है. हालांकि आश्रम ने पुष्टि की है कि वह ठीक हैं और अपनी दिनचर्या जारी रख रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. इसमें एक मुस्लिम युवक उनके ठीक होने की दुआ करता दिख रहा है.

By Amitabh Kumar | October 14, 2025 9:43 AM

Premanand Ji Maharaj : कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंता देखने को मिली. यह तब शुरू हुआ जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनका चेहरा सूजा और लाल दिखाई दे रहा था. इस वीडियो ने भक्तों में चिंता पैदा कर दी और उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा और अफवाहें बढ़ गईं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मुसलिम युवक संत के जल्दी ठीक होने की दुआ करता नजर आ रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

वीडियो लगभग 1 मिनट का है. इसमें सुफियान अल्लाहबादी मदीना की पवित्र धरती पर दोनों हाथ उठाए खड़े नजर आते हैं और कहते हैं, “हे अल्लाह, कृपया भारत के महान संत प्रेमानंद महाराज को जल्दी स्वस्थ करें, ताकि वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन जारी रख सकें.” वीडियो में पवित्र मस्जिद दिखाई दे रही है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह प्रार्थना इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल से की जा रही है. सुफियान का यह इशारा धर्म की सीमाओं को पार कर मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानने का मैसेज देता है.

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Health Update : प्रेमानंद महाराज की कैसी है सेहत, आया ताजा अपडेट

अल्लाह प्रेमानंद महाराज को जल्द ठीक कर दे

The Brief India @TheBrief_India नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में सुफियान कहते हैं, “मैं प्रयागराज, गंगा-यमुना संगम की धरती से आया हूं.” वह अपने मोबाइल में संत प्रेमानंद महाराज की फोटो दिखाते हैं और आगे कहते हैं, “संत प्रेमानंद महाराज बहुत अच्छे इंसान हैं. हमें पता चला कि वे अस्वस्थ हैं. हम अभी खिजरा में हैं. यहां से हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह उन्हें जल्द ठीक कर दे. वे सच्चे और अच्छे मानव हैं.”