सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फ्लैट्स की Exclusive तस्वीरें

अपार्टमेंट के निर्माण में कुल 188 करोड़ रुपये की लागत आई है. अपार्टमेंट के निर्माण में कुल 27 महीने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 3:18 PM

नयी दिल्ली: सांसदों के लिए नया अपार्टमेंट बनाया गया है. इस अपार्टमेंट में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए आलीशान फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैट्स में तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद है. सांसदों के लिए बनाया गया बहुमंजिला अपार्टमेंट दिल्ली के डॉ बीडी मार्ग में है.

सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फ्लैट्स की exclusive तस्वीरें 6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस अपार्टमेंट का उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और संसद की आवास समिति के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी शामिल हुए. बिरला ने साल 2017 में इसका शिलान्यास किया था.

188 करोड़ की लागत से बना है अपार्टमेंट

जानकारी के मुताबिक इस अपार्टमेंट के निर्माण में कुल 188 करोड़ रुपये की लागत आई है. अपार्टमेंट के निर्माण में कुल 27 महीने लगे. ओम बिरला से मिली जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के निर्माण में तय लागत से 30 करोड़ रुपये कम खर्च हुए.

सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फ्लैट्स की exclusive तस्वीरें 7

फ्लैट्स में सांसदों को मिलेगी ये सुविधाएं

बीडी मार्ग में बने इस अपार्टमेंट में 76 फ्लैट बने हैं. सारे फ्लैट 4बीएचके है. इसमें 1 बाल्कनी, 4 वॉशरूम, 1 पूजाघर और 1 मॉड्यूलर किचन भी बनाया गया है. इसके अलावा 2 स्टाफ के लिए स्टाफ क्वार्टर भी बनाया गया है. प्रत्येक फ्लैट में एक ऑफिस भी बनाया गया है. बीडी मार्ग में बने इन 3 अपार्टमेंट्स का नाम गंगा, यमुना सरस्वती रखा गया है. इस फ्लैट के निर्माण में 80 साल से ज्यादा पुराने 8 बंगलों का पुनर्विकास किया गया है.

सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फ्लैट्स की exclusive तस्वीरें 8

80 साल पुराने 8 बंगलों की जगह 76 फ्लैट

इस अपार्टमेंट के निर्माण के पीछे तर्क दिया गया है कि लोकसभा के गठन के बाद सांसदों के आवास की अक्सर दिक्कतें आया करती थी. सांसदों को होटलों में ठहराया जाता था जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ भी पड़ता था. उम्मीद जताई कि 18वीं लोकसभा की जब शुरुआत होगी तो किसी भी सांसद को होटल में ठहरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक 80 वर्ष से अधिक पुराने आठ बंगलों के स्थान पर 76 फ्लैटों का निर्माण किया गया है

सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फ्लैट्स की exclusive तस्वीरें 9

हरित निर्माण तकनीक से फ्लैट का निर्माण

कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद इन फ्लैटों का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया गया और इनके निर्माण में स्वीकृत लागत से करीब 14 प्रतिशत बचत की गई है. इन फ्लैटों के निर्माण में कई हरित निर्माण तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इनमें राख और मलबे से बनी इटें, ताप की रोकथाम के लिए डबल गेज्ड विंडो और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती एलईडी लाइट फिटिंग्स, बिजली की कम खपत के लिए वी आर वी प्रणाली, वर्षा जल संरक्षण प्रणाली और रूफ टॉप सोलर प्लांट शामिल हैं.

सांसदों के लिए बने अपार्टमेंट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए फ्लैट्स की exclusive तस्वीरें 10

उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कही ये बात

उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है जिससे एक सांसद सुचारू रूप से अपना काम कर सके. पीएम मोदी ने कहा कि फ्लैट्स के निर्माण में पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला की तारीफ करते हुए कहा कि वो सदन के अंदर समय की बचत करवाते हैं और बाहर फ्लैट बनवाने में धन की बचत की. बता दें कि मौजूदा लोकसभा में 260 सांसद वैसे हैं जो पहली बार चुनकर आए हैं.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version