जब पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल सुरक्षित नहीं है तो फिर देश की कैसे सुरक्षा हो पाएगी? संसद में कांग्रेस का सवाल

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का हैंडल तक सुरक्षित नहीं रहा तो आम लोगों के ट्विटर हैंडल कैसे बच पाएंगे

By Agency | December 13, 2021 2:02 PM

PM Modi Twitter Hake : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल हैक किये जाने का मामला सोमवार को संसद में सुनाई पड़ा. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ समय के लिए हैक किए जाने का विषय आज सदन में उठाया और कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.

चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और यह सवाल भी किया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल सुरक्षित नहीं है तो फिर देश की कैसे सुरक्षा हो पाएगी? उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का हैंडल तक सुरक्षित नहीं रहा तो आम लोगों के ट्विटर हैंडल कैसे बच पाएंगे…जब सरकार क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने की बात कर रही है तो प्रधानमंत्री के अकाउंट से इसे लेकर ट्वीट किया जा रहा है….सरकार को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सरकार को क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था और ट्विटर के समक्ष यह मामला उठाए जाने के बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया.

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से जारी किये गये घोषणापत्र का उल्लेख किया और कहा कि राजनीतिक दलों के चुनावी वादों को पूरा नहीं करने पर उसे ‘छल’ माना जाए और इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया जाए.

Also Read: PM Modi Twitter Hack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक करने वाले की खैर नहीं, ट्विटर का आया बयान

भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि धर्मांतरण करने वाले व्यक्तियों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए और अगर मिल रहा है तो उसे खत्म किया जाए. इसके लिए जरूरी कानूनी प्रावधान किये जाएं. आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर ने आरोप लगाया कि देश में नफरत फैलाई जा रही है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे हर मामले में न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version