PM मोदी ने बीजेपी के आवासीय परिसर का किया उद्घाटन, बोले- यह भवन हर कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

By Samir Kumar | March 28, 2023 8:10 PM

Delhi BJP Office: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने आवासीय परिसर के निर्माण में श्रमदान करने वाले मजदूरों और कारीगरों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ भवन का विस्तार नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने की पूजा-अर्चना

बीजेपी मुख्यालय विस्तार के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना भी की. ये परिसर बीजेपी मुख्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारियों के लिए बनाया गया है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, उस दौरान मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है. इस कार्यालय का विस्तार एक केवल भवन का विस्तार नहीं है, बल्कि ये प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है.


बीजेपी देश की अकेली पैन इंडिया पार्टी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के चरणों में प्रणाम करता हूं. मैं पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों का भी सिर झुकाकर नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि ये यात्रा अनथक और अनवरत यात्रा है. ये यात्रा परिश्रम और संकल्प की यात्रा है. ये यात्रा विचार और विचारधारा के विस्तार की यात्रा है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी देश के लिए सपने देखने वाले छोटी सी पार्टी थी. ये भवन विस्तार पार्टी की प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की अकेली पैन इंडिया पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ देश के भविष्य की सबसे बड़ी पार्टी है.

भविष्य के आधुनिक भारत का निर्माण करना बीजेपी का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार के कब्जे वाली पार्टियों के बीच बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो युवाओं को खुला मैदान देता है. आज माताओं, बहनों का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है. हमारा लक्ष्य भविष्य के आधुनिक भारत का निर्माण करना है. हमें भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने ही होंगे. इसके लिए हमारे पास आधुनिक संसाधन होने चाहिए. इससे पहले, पीएम मोदी ने शाम 4 बजे ट्वीट करके सूचना दी थी कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है. शाम 6.30 बजे मुझे पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त होगा. जिस प्रकार बीजेपी से जन-जन की आकांक्षाएं जुड़ रही हैं, उसे देखते हुए यह विस्तार कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने वाला है.

बड़ी बैठकों के लिए उपयोग में लाया जाएगा ऑडिटोरियम

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा सांसद और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के रिहायशी कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम बीजेपी मुख्यालय के सामने ही बनाए गए हैं. ऑडिटोरियम के उद्घाटन के बाद पार्टी इसे बड़ी बैठकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कैंपेन के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version