PM MODI’S BIRTHDAY: प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी भाजपा
हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा ने 'सेवा पखवाड़ा' के तौर पर मनाने का फैसला किया है. इस बार भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन मनाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है और इस अभियान के तहत देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्य चलाने का फैसला लिया गया है. अभियान के तहत भाजपा की ओर देश के 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन होगा और इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
PM MODI’S BIRTHDAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. भाजपा, प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाती आ रही है. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाने का फैसला किया है. इस बार भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन मनाने के लिए विशेष तैयारी की गयी है और इस अभियान के तहत देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्य चलाने का फैसला लिया गया है. अभियान के तहत भाजपा की ओर देश के 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन होगा और इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, 1000 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. भाजपा की ओर से देश के 76 बड़े शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन होगा. ग्रामीण स्तर पर भाजपा की ओर से सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान सांसदों को अपने कामकाज की जानकारी देनी होगी. यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक चलेगा और इसे व्यापक तौर पर प्रचारित करने की योजना है.
आत्मनिर्भरता पर रहेगा फोकस
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक प्रधानमंत्री के जन्मदिन से हर बार की तरह इस बार भी किसी थीम पर कार्यक्रमों की शुरूआत की जाएगी. पार्टी पीएम द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों पर फोकस कर अपनी ओर से रणनीति बनाती है, जो देश और समाज के लिए हितकर हाे. इस बार स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम का सबसे ज्यादा फोकस आत्मनिर्भरता पर रहा और पार्टी भी इस थीम पर कुछ कार्यक्रम की योजना बना रही है. इसके अलावा 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. पार्टी इस पूरे पीरियड में अलग-अलग कार्यक्रम करती रही है. इस बार भी पार्टी की कोशिश सेवा पखवाड़ा में कुछ अलग करने की है. देश भर में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम चलाये जाते हैं, लेकिन कुछ खास थीम पर फोकस कर इस बार का जन्मदिन मनाया जा सकता है.
आम लोगों से जुड़ाव के लिए मनाया जाता है सेवा पखवाड़ा
पिछले साल भी भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर जोर-शोर से सेवा पखवाड़ा मनाया था. भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर सामाजिक सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती रही है. पिछले साल पेरिस ओलंपिक गेम्स के बाद सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था जिसमें पैरालंपिक के सभी प्रतिभागियों के लिए प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. साथ ही दिव्यांग खिलाड़ियों को सहायक उपकरण देने का कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे. उस समय भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में रक्तदान शिविर भी लगाया गया था.
प्रधानमंत्री बनने के साथ ही नरेंद्र मोदी का स्वच्छता और सफाई पर विशेष फोकस रहा है. जन्मदिन के कार्यक्रम में इस मिशन को विशेष महत्व दिया जाता रहा है. इसके लिए स्कूल और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाने, पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर 15 दिनों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. साथ ही कई जगहों पर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन के जरिये एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया.
