अलीपुरद्वार से पीएम मोदी की हुंकार, बोले- ‘बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है’

PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में 1,010 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना से लाखों घरों को पाइप्ड नेचुरल गैस की सुविधा मिलेगी.

By Ayush Raj Dwivedi | May 29, 2025 1:59 PM

PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना के तहत 1,010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2.5 लाख घरों और 100 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि “बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है.

बंगाल से गरजे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और अनिवार्य भी है. इसी इरादे के सथ केंद्र सरकार यहां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है. बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है और आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है.”

पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला

बंगाल के बाद पीएम मोदी शाम 5:45 बजे पटना पहुंचेगे जहां पटना एयरपोर्ट के नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. जिसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये है और यह सालाना 1 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे.

कानपुर में मेगा इवेंट, ₹20,900 करोड़ की परियोजनाएं का शिलान्यास

कल शुक्रवार (30 मई) को पीएम मोदी बिहार के काराकाट में होंगे, जहां वे ₹48,520 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह दोपहर में उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर पहुंचेंगे, जहां लगभग ₹20,900 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी और उद्घाटन किया जाएगा.