PM Modi Visit: ब्रिटेन दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हो सकता है हस्ताक्षर

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन दौरे पर रवाना हुए हैं. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है. इस दौरान व्यापार, रक्षा, निवेश और तकनीक जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक हस्ताक्षर किया जा सकता है.

By Neha Kumari | July 23, 2025 1:20 PM

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 जुलाई) ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना है. इस दौरान ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर औपचारिक हस्ताक्षर किया जाएगा.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले ब्रिटेन पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से होगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, निवेश और तकनीक जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं 25-26 जुलाई को वे मालदीव जाएंगे, जहां उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगा हस्ताक्षर

जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर लंदन से 50 किलोमीटर दूर आधिकारिक आवास चेकर्स में प्रधानमंत्री मोदी को मेजबानी देंगे. भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स इस दौरान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेंगे. इसकी पुष्टि 6 मई को की गई थी.

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट(FTA)

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत भारत को 99 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर शुल्क छूट मिलेगी, जो लगभग 100 प्रतिशत व्यापार मूल्य को कवर करेगा. वहीं ब्रिटेन को व्हिस्की, ऑटोमोबाइल, लैम्ब मीट और मेडिकल उपकरण जैसे उत्पादों पर टैरिफ में कटौती का लाभ मिलेगा. ब्रिटेन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यह समझौता कुछ समय बाद दोतरफा व्यापार को मौजूदा 56 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर  और अधिक  कर सकता है हालांकि आंकड़ा 34 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की बात कही गई है. इसके साथ ही डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन के तहत ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों को 3 साल तक सामाजिक सुरक्षा योगदान से छूट मिलेगी.

यह भी पढ़े: Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश विमान हादसे पर भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजेगा डॉक्टरों-नर्सों की स्पेशल टीम