Agra Metro : ताजनगरी को आज पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का रखेंगे आधारशिला, जानें इसकी खास बातें

PM Modi, Agra Metro Project, Agra Metro, pm modi live ताजनगरी आगरा के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 8:24 AM

ताजनगरी आगरा के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट (Agra Metro Project) के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी खुद पीएम ने ट्वीट कर दी. मोदी ने ट्वीट कर बताया कि 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे, आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होगा. यह परियोजना दो गलियारों में फैली हुई है और आगरा के लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगी और साथ ही उन पर्यटकों को लाभान्वित करेगी जो इस जीवंत शहर में आते हैं.

मेट्रो रेल परियोजना से जुड़ जाएगा आगरा

आगरा भी आज के बाद उन मेट्रो शहरों में शामिल हो जाएगा. जहां या तो मेट्रो प्रोजेक्ट पहले से चल रहे हैं या फिर काम चल रहे हैं. इस प्रोजेक्ट से आगरा की करीब 25 आबादी को सीधा लाभ पहुंचेगा.

Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest LIVE Updates: नहीं कम हो रहा किसानों का गुस्सा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत बंद की तैयारी, नोएडा में धारा-144 लागू

आगरा मेट्रो की खास बातें

आगरा मेट्रो रेल परियोजना का काम यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की देखरेख में होगा.

आगरा मेट्रो रेल 29.4 किमी लंबा होगा और इसमें दो कॉरिडोर होंगे.

पहला कॉरिडोर – ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा लगभग 14 किमी होगा और 13 मेट्रो स्टेशन होंगे.

दूसरा कॉरिडोर – आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा और इसकी लंबाई 15.4 किमी होगी इसमें तहत कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे.

पहले चरण में दिसम्बर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

आगरा मेट्रो की कुल लागत करीब 8379.62 करोड़ रुपये होगी.

मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख से अधिक आबादी को फायदा मिलेगा.

आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों के लिए मेट्रो एक बड़ी सौगात होगी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version