ब्रिटेन के 9 विश्वविद्यालय खोलेंगे इंडिया में कैंपस, बोले पीएम मोदी- ट्रस्ट, टैलेंट और टेक्नोलॉजी का है भारत-इंग्लैंड संबंध

PM Modi Starmer Meeting: भारत और इंग्लैंड के बीच रिश्तों में और मजबूती आई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद यह बात कही. पीएम मोदी ने बताया कि  ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में अपने कैंपस खोलेंगी. पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के बीच गुरुवार (9 अक्टूबर) को […]

By Pritish Sahay | October 9, 2025 5:06 PM

PM Modi Starmer Meeting: भारत और इंग्लैंड के बीच रिश्तों में और मजबूती आई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद यह बात कही. पीएम मोदी ने बताया कि  ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में अपने कैंपस खोलेंगी. पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के बीच गुरुवार (9 अक्टूबर) को मुलाकात हुई.  मुंबई में हुई बैठक में दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा, शिक्षा और तकनीकी साझेदारी को पर गहन चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और यूके की साझेदारी ट्रस्ट, टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर आधारित है. बातचीत में दोनों नेताओं ने इंडो-पेसिफिक, पश्चिम एशिया और यूक्रेन संघर्ष पर भी बातचीत की.

हमारी साझेदारी भरोसे पर टिकी है, प्रतिभा और तकनीक से प्रेरित- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के जोश और ब्रिटेन की दक्षता ने मिलकर एक ‘अद्वितीय तालमेल’ कायम किया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा ‘‘हमारी साझेदारी भरोसे पर टिकी है और प्रतिभा एवं तकनीक से प्रेरित है. आज जब प्रधानमंत्री स्टार्मर और मैं इस मंच पर एक साथ खड़े हैं तो यह दोनों देशों के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता की स्पष्ट पुष्टि है.’’ पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा ‘‘हम रक्षा सह-उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को जोड़ रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘अपने रक्षा सहयोग को एक कदम आगे बढ़ाते हुए हमने सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत भारतीय वायुसेना के उड़ान प्रशिक्षक ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षक के रूप में काम करेंगे.’’

वैश्विक स्थिरता और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ है हमारी साझेदारी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं. दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध ऐसे समय में दुनिया की स्थिरता और आर्थिक प्रगति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जब विश्व अनिश्चितता के दौर से जूझ रहा है. पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ कई मुद्दों पर बातचीत के बाद ये बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जुलाई में ऐतिहासिक इंडिया-ब्रिटेन आर्थिक और कारोबार समझौते से दोनों देशों के बीच आयात लागत कम होगी, साथ ही रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि ‘यूक्रेन युद्ध और गाजा मुद्दे पर भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति बहाल करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.’’

2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की कोशिश

ब्रिटिश नेता ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और शिक्षाविदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों की ओर से ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन करने के ढाई महीने बाद हुई है. इस समझौते से बाजार पहुंच बढ़ेगी, टैरिफ में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में हुई लंदन यात्रा के दौरान व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया गया था. इधर स्टार्मर ने भी भारत और ब्रिटेन के संबंध को ‘खास’ बताया है. उन्होंने कहा कि भारत की विकास गाथा उल्लेखनीय है. (इनपुट भाषा)