PM Modi Security Lapse: अपनों से ही घिर रही पंजाब सरकार, मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने भी माना हुई थी चूक

PM Modi Security Lapse: पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पर निशानीा साध रही है, वहीं इस मामले में अब पंजाब सरकार अपनों से ही घिरती नजर आ रही है. पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा है कि पीएम की सुरक्षा में चूक तो हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2022 1:57 PM

PM Modi Security Lapse: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पर निशानीा साध रही है, वहीं इस मामले में अब पंजाब सरकार अपनों से ही घिरती नजर आ रही है. सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस के कई नेता और मंत्री अब अपनी ही पार्टी और सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. ताजा बयान पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह का है. उन्होंने कहा है कि पीएम की सुरक्षा में चूक तो हुई है. यहीं नहीं उन्होंने इस मामले को लेकर कैबिनेट मीटिंग बुलाने की मांग भी की है.

गौरतलब है कि पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस के कुछ और नेता ने भी पंजाब सरकार पर सवाल उठाये हैं. पंजाब सरकार में मंत्री राणा गुरजीत से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ सुरक्षा में चूक मामले पर सवाल उठाये. वहीं, फिरोजपुर से विधायक परमिंदर पिंकी ने भी इस मामले को लेकर पंजाब के डीजीपी पर सवाल उठाते हुए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार बताया है.

सीएम चन्नी ने गठित की कमेटी: इधर, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर पंजाब सरकार ने तत्परता दिखाई है. पंजाब की चन्नी सरकार ने पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. समिति में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मेहताब सिंह गिल, गृह मामलों के प्रमुख सचिव और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा को शामिल किया है. कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे.

गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक सामने आयी जब पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसा रहा. इसके बाद उनके काफिले को बीच रास्ते से लौटना पड़ा. दरअसल, रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर रखा था. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम रद्द दिया और वो दिल्ली लौट आये.

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर पूरे देश में राजनीति माहौल गरमा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पंजाब सरकार से सुरक्षा में हुई खामी के लिए रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version