Petrol Price: कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, पीएम मोदी की वैश्विक तेल-गैस कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक

Petrol Diesel Price News: भारत में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज एवं उत्पादन को प्रोत्साहित करने, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, गैस आधारित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ व ऊर्जा कुशल समाधानों के जरिये उत्सर्जन में कमी, हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और जैव ईंधन उत्पादन में बढ़ोतरी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 10:41 AM

पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है. अब संभावना जतायी जा रही है कि लगातार बढ़ रही कीमत पर लगाम लग सकता है. आज शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे.

इस बातचीत से उम्मीद की जा रही है कि लगातार बढ़ रही पेट्रोल- डीजल की कीमत से निपटने के लिए कोई तरीका निकाला जायेगा. चर्चा है कि भारत में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज एवं उत्पादन को प्रोत्साहित करने, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, गैस आधारित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ व ऊर्जा कुशल समाधानों के जरिये उत्सर्जन में कमी, हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और जैव ईंधन उत्पादन में बढ़ोतरी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होगी.

Also Read: दिवाली से पहले किसानों को पीएम मोदी ने दी 28000 करोड़ की सौगात: खाद पर बढ़ी सब्सिडी

प्रधानमंत्री के साथ होने वाली इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में बहुराष्ट्रीय निगमों एवं शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सीईओ और विशेषज्ञ इस चर्चा में शामिल हो रहे हैं.  केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे. इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए पीएमओ ने कहा, यह छठी ऐसी सालाना बातचीत होगी, जो 2016 में शुरू हुई थी. तेल और गैस क्षेत्र के वैश्विक नेता शामिल होते हैं.

Also Read: ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला : कश्मीर में शहीद हो रहे सैनिक और पाक के साथ टी-20 मैच खेलने जा रहे आप

देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल – डीजल की कीमत का सीधा असर महंगाई पर भी पड़ रहा है. दूसरी तरफ विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में लगा है. खाद्य पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार बढ़ी हुई कीमतों का सीधा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई बढ़ोतरी को बता रही है लेकिन इस बैठक पर सभी की नजर है कि सरकार पेट्रोल – डीजल की कीमत में नियंत्रण के लिए कोई रास्ता निकाल सकती है.

Next Article

Exit mobile version