पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया महाकुंभ का गंगाजल, गबार्ड ने भेंट की रुद्राक्ष की माला, देखें तस्वीर

PM Modi Meets Tulsi Gabbard: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें एक खास तोहफा गिफ्ट किया.

By Pritish Sahay | March 18, 2025 12:27 AM

PM Modi Meets Tulsi Gabbard: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने गबार्ड को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि वह खुद और भारत के 1.4 अरब लोग इस साल के अंत में राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से निपटने तथा समुद्री और साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में यह भी कहा गया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने पिछले महीने वाशिंगटन की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी सार्थक चर्चा को याद किया.

पीएम मोदी ने भेंट किया महाकुंभ का गंगाजल

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को प्रयागराज के महाकुंभ से लाया गया गंगाजल भेंट किया. महाकुंभ की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को बताया कि इस बार महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम बन गया है.

Pm modi meets tulsi gabbard

तुलसी गबार्ड ने भेंट की रुद्राक्ष की माला

मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रुद्राक्ष की माला भेंट की. गबार्ड से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि उन्हें तुलसी गबार्ड के भारत आगमन पर काफी खुशी हो रही है. पीएम मोदी ने कहा “तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. दोनों देश आतंकवाद से निपटने और समुद्री एवं साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Pm modi meets tulsi gabbard

पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान अमेरिका की यात्रा के दौरान तुलसी गबार्ड के साथ हुई बातचीत को भी याद किया और रक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, आतंकवाद रोधी उपायों और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की.