पीएम मोदी का दाहोद से हुंकार, ‘भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा’

PM Modi In Dahod: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहोद में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश की प्रगति को रेखांकित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब खिलौनों से लेकर रक्षा उपकरणों तक का निर्माण खुद कर रहा है और दुनिया में अपने सामर्थ्य का परचम फहरा रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 26, 2025 1:47 PM

PM Modi In Dahod: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और दुनिया में अपने सामर्थ्य का परचम लहरा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं यह समय की मांग है.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत आज खिलौनों से लेकर रक्षा क्षेत्र के अत्याधुनिक हथियारों तक का निर्माण और निर्यात कर रहा है.

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…थोड़ी देर पहले ही यहां हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें
सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है…मैं तीन साल पहले इसका शिलान्यास करने के लिए आया था. कुछ लोगों ने कहा थे कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया है, कुछ बनने वाला नहीं है. आज हम देख रहे हैं कि इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है, कुछ समय पहले मैंने इसे हरी झंडी दिखाई है. ये गुजरात के लिए, देश के लिए गर्व की बात है…”

प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है…आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं.”