PM Modi Gifts: पीएम मोदी सितंबर में असम को देंगे बड़ी सौगात, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया निमंत्रण

PM Modi Gifts: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सीएम सरमा ने पीएम मोदी को असम की दो बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने असम सीएम के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. यह बात खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरम ने ट्वीट कर दी है.

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2025 3:29 PM

PM Modi Gifts: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने बताया, आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. मुझे उन्हें भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के वर्ष भर चलने वाले समारोह के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में असम आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला. मैंने असम बायो-इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के लिए उनकी अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति का अनुरोध करने का भी अवसर लिया, जिसकी उत्पादन क्षमता 49 केटीपीए इथेनॉल है, जिसमें फीडस्टॉक के रूप में 300 केटीपीए बांस का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा, मैंने उनसे दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया: 5,700 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और दरंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल. माननीय प्रधानमंत्री ने 8 सितंबर 2025 को इन महत्वपूर्ण अवसरों की शोभा बढ़ाने के लिए सहमति व्यक्त की है.

https://twitter.com/himantabiswa/status/1913495976611873248

असम में बन रहा देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि कुछ सालों में असम में देश का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बनने वाला है. सीएम हिमंत ने एक्स पर लिखा, “आने वाले कुछ सालों में, गुवाहाटी 5,000 से ज़्यादा बिस्तरों वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बन जाएगा. आगामी प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज, एमएमसीएच और अपग्रेड किए गए जीएमसीएच के साथ, गुवाहाटी में देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल इकोसिस्टम में से एक होगाण.”