COVID-19 : पीएम मोदी ने देशवासियों से की अपील, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ न लगाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों से अपील की है कि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ न लगाएं. भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता है.

By KumarVishwat Sen | March 21, 2020 8:53 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों से अपील की है कि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ न लगाएं. भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आप जहां हों, जिस शहर में हों, वहां कुछ दिन ठहरिये और वहां के लोगों से ठहरने की अपील करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के डर से मेरे कई भाई-बहन शहर छोड़कर जा रहे हैं, जहां वे जीविका कमाते हैं और अपने गांवों को लौटते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ में रहने से COVID-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. आप कहीं भी जा रहे हों, यह वहां भी सार्वजनिक स्थलों पर खतरा पैदा करेगा. वहां के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि आप जिस भी शहर में हों, वहां सभी से कुछ दिनों के लिए रुकने की अपील करें. ऐसा करने से हम कोरोनोवायरस के प्रसार को नियंत्रित कर सकते हैं. हम रेलवे स्टेशनों और बस-स्टैंडों पर भीड़ लगाकर अपने स्वास्थ्य के साथ खेल रहे हैं. कृपया अपने और अपने परिवार के बारे में सोचें, अपने घर से बाहर न जाएं.

उधर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों और सभी राजनीतिक दलों से कोरोना वायरस के संकट से एकजुट होकर निपटने की अपील की. उन्होंने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान सभी नागरिकों से अपनी और दूसरों की भलाई के लिए घर पर ही रहने का अनुरोध किया है. नायडू ने शनिवार को अपने संदेश में कहा कि इस रविवार को अपने घरों से बाहर न निकल कर अपनी और दूसरों की भलाई सुनिश्चित करें. उन्होंने देश के सभी नागरिकों से कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में दूसरों की बढ़-चढ़कर मदद करने की अपील करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों और समस्त अन्य पक्षकारों को मिलकर इस संकट से निपटना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए देशवासियों से रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से नहीं निकलने की अपील की है. नायडू ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू ही कोरोना वायरस पर नियंत्रण का प्रभावी उपाय है. ऐसे में, इसे फैलने से रोकने के लिये देश के सभी नागरिक 22 मार्च को अपने घरों में ही रहें.

उन्होंने कहा कि यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से ही अपना संक्रमण फैलाता है, इसलिए लोगों की भौतिक दूरी ही इसके संक्रमण को रोकने का एकमात्र प्रभावी उपाय है. नायडू ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से बचने का सुझाव दिया है. इसके मद्देनजर ही प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया है, जिससे वायरस के संक्रमण की व्यापक संभावना वाले समय में लोग एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर इसके संक्रमण को प्रभावी तौर पर रोक सकें.

Next Article

Exit mobile version