GoAir की फ्लाइट में जब घुस गये कबूतर…

अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को जयपुर के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे गोएयर के एक विमान में दो कबूतर घुस गए.

By Rajeev Kumar | February 29, 2020 10:33 PM

Pigeons entered in Flight: अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को जयपुर के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे गोएयर के एक विमान में दो कबूतर घुस गए. इसके बाद एयरलाइन ने शनिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से पक्षियों की समस्या से निपटने का आग्रह किया. अहमदाबाद हवाई अड्डे का प्रबंधन वर्तमान में एएआई देखता है.

घटना का एक वीडियो शनिवार को एक यात्री द्वारा ट्वीट किया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, दो कबूतर गोएयर के अहमदाबाद-जयपुर उड़ान जी8 702 में उस समय घुस गये जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे. उसने कहा, चालक दल के सदस्यों ने तत्काल पक्षियों को भगाया.

विमान अपने निर्धारित समय शाम पांच बजे (शुक्रवार को) रवाना हुआ.उसने कहा कि गोएयर अपने यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद जताता है. एयरलाइन ने कहा कि उसने एएआई से पक्षियों की समस्या से निपटने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version