PIB Fact Check : दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सेना को बुलाया गया, जानें इस वायरल दावे का सच…

PIB Fact Check : किसान आंदोलन पिछले 17 दिनों से जारी है. इसे कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है, लेकिन सरकार अभी तक कृषि बिल को वापस लेने की किसानों की मांग पर राजी नहीं हुई है. ऐसे में खबर सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को दबाने के लिए जैमर लगाए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 6:27 PM

PIB Fact Check : किसान आंदोलन पिछले 17 दिनों से जारी है. इसे कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है, लेकिन सरकार अभी तक कृषि बिल को वापस लेने की किसानों की मांग पर राजी नहीं हुई है. ऐसे में खबर सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को दबाने के लिए जैमर लगाए हैं.

इस दावे की सच्चाई जानने के लिए पीआईबी ने फैक्टचेक किया जिसमें यह पता चला यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है. इस तरह की वायरल खबरों की सच्चाई जानने के लिए पीआईबी ने मुहिम शुरू किया है. साथ ही पीआईबी लोगों से यह आग्रह भी कर रहा है कि अगर उन्हें कोई वायरल खबर मिलती है तो उसकी सच्चाई जानने के लिए उस खबर को पीआईबी के पास इस नंबर पर व्हाट्‌सएप करे- 8799711259.

इसके साथ ही एक और खबर सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सेना को बुलाया गया है. PIB Fact Check में यह बताया गया है कि यह दावा फर्जी है. यह सैनिकों की नियमित आवाजाही का एक वीडियो है और किसान प्रदर्शन के साथ इसका कोई भी संबंध दुर्भावनापूर्ण और गलत है.

Also Read: Farmers Protest latest news : पंजाब के DIG ने किसानों के समर्थन में पद से दिया इस्तीफा, कही ये बात…

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version