PFI पर बैन के बाद अब डिजिटल स्ट्राइक, सरकार की शिकायत पर संगठन के सभी सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बंद

PFI Ban: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगाने के बाद सरकार की शिकायत पर अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगा दी गई है. सरकार के एक्क्शन के बाद इस संस्था के सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिये अब नफरत का प्रोपेगेंडा भारत में नहीं फैलाया जा सकेगा.

By Rajeev Kumar | September 29, 2022 11:04 AM

Digital strike on PFI: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई / PFI) पर UAPA के तहत 5 वर्षों का बैन लगाने के बाद केंद्र ने पीएफआई (PFI) पर एक और कड़ा एक्शन लेते हुए इस संस्था पर अब डिजिटल स्ट्राइक की है. इसके तहत सरकार की शिकायत पर ट्विटर (Twitter), यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ने भी PFI और उसके सभी प्रमुख नेताओं के एकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि इस संगठन के कुछ संस्थापक सदस्य, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से भी जुड़े हैं. सरकार की तरफ से पीएफआई के अलावा 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है.

Next Article

Exit mobile version