Pegasus Spyware: ‘नरेंद्र मोदी घुस गए हैं हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर’, पेगासस को लेकर राहुल गांधी का तंज

Rahul Gandhi vs PM MODI : राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद में पेगासस (Pegasus Spyware ) की बात करना चाहते हैं, वहां पर वो पेगासस की बात नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर घुस गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 2:23 PM

Rahul Gandhi vs PM MODI : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता शुक्रवार दोपहर जंतर-मंतर पहुंचे और तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों (Kisan Andolan) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट किया. किसानों से मिलकर राहुल गांधी ने कहा कि आज सभी विपक्षी पार्टियों ने काले कानूनों को हटाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया…हम संसद में पेगासस (Pegasus Spyware ) की बात करना चाहते हैं, वहां पर वो पेगासस की बात नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर घुस गए हैं.

Pegasus spyware: 'नरेंद्र मोदी घुस गए हैं हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर', पेगासस को लेकर राहुल गांधी का तंज 5

कांग्रेस और 14 अन्य विपक्षी दलों के नेता आज जंतर-मंतर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना के संजय राउत और अन्य विपक्षी दलों के नेता यहां पहुंचे.

Pegasus spyware: 'नरेंद्र मोदी घुस गए हैं हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर', पेगासस को लेकर राहुल गांधी का तंज 6

14 विपक्षी दल शामिल : जंतर-मंतर विपक्ष के 14 दल पहुंचे. ये एक बस में बैठकर यहां पहुंचे. राहुल गांधी ने सभी का नेतृत्व किया. बस की पहली सीट पर राहुल गांधी बैठे थे जबकि उनके बगल में मल्लिकार्जुन खड़गे बैठे थे. वहीं दूसरी सीट पर शिवसेना सांसद संजय राउत और राजद सांसद मनोज झा बैठे थे.

Also Read: पेगासस मामला: सांसद ने पूछा सवाल, सरकार ने कहा नहीं दे सकते जवाब

लोकसभा में हंगामा : इधर पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर दिन भर के लिये स्थगित कर दी. सदन में हंगामे को देखते हुए पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. गत 19 जुलाई को मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य पेगासस जासूसी मामला और केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों समेत अन्य मुद्दों पर नारेबाजी कर रहे हैं। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित रही है.

Pegasus spyware: 'नरेंद्र मोदी घुस गए हैं हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर', पेगासस को लेकर राहुल गांधी का तंज 7

विपक्ष को बाहर निकाल कर सदन चलाना चाहती है सरकार : राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्यों के निलंबन को ‘गलत’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार विपक्षी सदस्यों को बाहर निकालकर सदन चलाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी झुकने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने यह सवाल भी किया कि आखिर सरकार पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा कराने से डर क्यों रही है? उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पेगासस जासूसी का मुद्दा देश की सुरक्षा, नागरिकों की आजादी एवं निजता से जुड़ा है. इसलिए हम इस पर चर्चा चाहते हैं.

Pegasus spyware: 'नरेंद्र मोदी घुस गए हैं हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर', पेगासस को लेकर राहुल गांधी का तंज 8

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version