Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का डेट आया सामने, SIR और ट्रंप के बयानों पर सरकार को घेरने की तैयारी

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को यह जानकारी दी. इधर विपक्ष ने सरकार को SIR, बेरोजगारी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है.

By ArbindKumar Mishra | November 8, 2025 4:48 PM

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने लिखा- “भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर, 2025 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) आयोजित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.” उन्होंने कहा, “मैं एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा करता हूं जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.”

शीतकालीन सत्र में SIR का मुद्दा होगा : जयराम रमेश

संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, “एक बड़ा मुद्दा SIR का मुद्दा होगा. ट्रंप के बयानों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी एक बड़ा मुद्दा है. चीन के साथ मौजूदा रिश्ते अनसुलझे हैं. चीन के साथ सीमा समझौता नहीं हुआ है. हम पहले वाली स्थिति में नहीं लौटे हैं. दोनों देशों के बीच चीन द्वारा स्थापित नए सामान्य के आधार पर बातचीत हो रही है. इसलिए, अर्थव्यवस्था से जुड़े कई ऐसे मुद्दे हैं, आर्थिक विकास दर, जीडीपी, बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. मुद्दों की कोई कमी नहीं है. हम बार-बार नोटिस जारी करते रहते हैं, लेकिन उन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती. सरकार जो चाहती है, करती है.”

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025 : PM मोदी ने बेतिया में की आखिरी चुनावी रैली, कल खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार