Parliament Winter Session : अदाणी मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा
Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. अदाणी मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. जानें तीसरे दिन का अपडेट
Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र शुरू होने के बाद नये सांसदों को लोकसभा में शपथ दिलाई गई. इसके बाद संभल और अदाणी मामले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे की वजह से निचले सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
अदाणी मामले पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया. अदाणी मामले पर सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही बाधित रही थी.
Winter session of Parliament | Congress MP Randeep Surjewala gives Suspension of Business notice in Rajya Sabha under rule 267 to discuss the Adani issue
— ANI (@ANI) November 28, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने दिया कार्य स्थगन नोटिस
आप सांसद संजय सिंह ने अदाणी मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.
Winter session of Parliament | AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business notice in Rajya Sabha under rule 267 on the Adani issue
— ANI (@ANI) November 28, 2024
