28 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, किरेन रिजिजू ने किया ट्वीट, जानें कब पेश होगा आम बजट?

Parliament Budget Session 2026: संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा. केंद्रीय बजट एक फरवरी (रविवार) को पेश किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार (9 जनवरी ) को ट्वीट कर संसद के बजट सत्र की जानकारी दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

By Pritish Sahay | January 9, 2026 8:58 PM

Parliament Budget Session 2026: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार (9 जनवरी ) को ट्वीट कर संसद के बजट सत्र की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा. पहला चरण 13 फरवरी 2026 को खत्म होगा और संसद 9 मार्च 2026 को फिर से शुरू होगी. भारत सरकार की सिफारिश पर, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद के दोनों सदनों को 2026 के बजट सत्र के लिए बुलाने की मंजूरी दे दी है. पहला चरण 13 फरवरी 2026 को समाप्त होगा और संसद 9 मार्च 2026 को फिर से एकत्रित होगी.

9 मार्च को फिर शुरू होगा सत्र

राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संसद की बैठक 13 फरवरी को लगभग एक महीने के अवकाश के लिए स्थगित होगी. संसद की बैठक 9 मार्च को फिर शुरू होगी और सत्र 2 अप्रैल को खत्म होगी.

कब पेश होगा आम बजट?

संसद का यह सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा. इसका पहला फेज 13 फरवरी 2026 को खत्म होगा. दूसरा फेज संसद 9 मार्च 2026 से 2 अप्रैल तक चलेगा. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण 29 जनवरी को दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी. केंद्रीय बजट एक फरवरी (रविवार) को पेश किया जाएगा.

निर्मली सीतारमण का नौवां बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार लगातार नौवां बजट पेश करेंगी. अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर संसद का सत्र शुक्रवार को स्थगित होता है, लेकिन 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और उसके बाद के वीकेंड को देखते हुए सत्र 2 अप्रैल को खत्म हो सकता है. (इनपुट भाषा)

Also Read: MEA On Trump Tariff: ऊर्जा नीति पर भारत का रुख साफ, ट्रंप के 500 % टैरिफ वाले बिल पर विदेश मंत्रालय की खरी-खरी