Panchmahal Ropeway Accident Video: गुजरात के पंचमहल में रोपवे हादसा, ट्रॉली के टूटने से 6 लोगों की मौत

Panchmahal Ropeway Accident: गुजरात के पंचमहल में रोपवे हादसा हुआ है. जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है

By ArbindKumar Mishra | September 6, 2025 6:20 PM

Panchmahal Ropeway Accident: रोपवे हादसे पर पंचमहल के डीएसपी डॉ हर्ष दुधात ने बताया, पावागढ़ में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही एक ट्रॉली के टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण रोपवे को सुबह से ही आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था.

800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है पावागढ़ मंदिर

पावागढ़ मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. श्रद्धालु मंदिर पहुंचने के लिए या तो लगभग 2000 सीढ़ियां चढ़ते हैं या फिर केबल कार का इस्तेमाल करते हैं. पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर देवी काली को समर्पित एक भव्य मंदिर है. यहां हर साल लगभग 25 लाख आगंतुक आते हैं.

समिति करेगी रोपवे हादसे की जांच : मंत्री ऋषिकेश पटेल

पंचमहल रोपवे हादसे पर गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, “पावागढ़ में एक रोपवे यात्रियों के लिए और दूसरा माल ढुलाई के लिए है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, टावर नंबर 1 के पास छह मजदूरों को ले जा रही एक बोगी का तार टूट गया और पूरी बोगी नीचे गिर गई. उसमें सवार छह मजदूरों की मौत हो गई… सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कलेक्टर ने एक समिति गठित की है और एक प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.”