Panchkula Suicide Case: हरियाणा में दिल दहलाने वाली घटना, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी

Panchkula Suicide Case: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 27, 2025 8:43 AM

Panchkula Suicide Case: हरियाणा से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आ रही है. हरियाणा के पंचकुला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली है. इस घटना से आसपास के सभी लोग सदमें में है. पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले हैं. यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार परिवार के लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. सभी का शव सेक्टर 27 में गाड़ी में बंद मिला है.

आत्महत्या पर डीसीपी का आया बयान

पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि छह लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया है. जब हम वहां पहुंचे, तो सभी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल लाया गया, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.” डीसीपी कौशिक ने यह भी बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार से संबंधित हैं और फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही हैं.