नोमान इलाही, ज्योति मल्होत्रा… आखिर किन 10 लोगों पर लगा जासूस होने का आरोप, देखें पूरी लिस्ट

Pakistani Spies in India List: भारत-पाक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद, खुफिया एजेंसियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया. सुरक्षा एजेंसियां अब और संदिग्धों की तलाश में हैं जिनके संबंध पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | May 19, 2025 1:53 PM

Pakistani Spies in India List: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद, भारतीय खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 8 मई से लेकर अब तक 10 जासूसों को गिरफ्तार किया है. जो पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहे थे. इन गिरफ्तारियों के बाद, सुरक्षा एजेंसियां कई और संदिग्धों की पहचान कर रही हैं, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं.

गिरफ्तार जासूसों में कौन-कौन शामिल

गजाला और यमीन मोहम्मद (पंजाब): इन दोनों को मलेरकोटला पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि ये पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से संपर्क में थे, जो उन्हें पाकिस्तान का वीजा दिलवाने में मदद करता था और उनके मोबाइल पर पैसे भी ट्रांसफर करता था.

नोमान इलाही (हरियाणा): पानीपत का रहने वाला नोमान पाकिस्तान के एजेंट्स के संपर्क में था और उन्हें भारतीय सैन्य गतिविधियों की जानकारी देता था.

देविंदर सिंह ढिल्लों (हरियाणा): कैथल जिले का निवासी देविंदर सिंह ढिल्लों ने भारत के सैन्य ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी और सेना की गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान को बताया.

ज्योति मल्होत्रा (यूट्यूबर): हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी और खुफिया जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रही थी.

अरमान (नूंह): नूंह के गांव राजाका से पकड़े गए अरमान पर आरोप है कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से देश की सैन्य गतिविधियों को पाकिस्तान भेजता था.

प्रियंका सेनापति (पुरी, ओडिशा): पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। वह ज्योति मल्होत्रा से मिली थी और अब एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि प्रियंका को ज्योति की गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं।

नवांकुर चौधरी (यूट्यूबर): यूट्यूबर नवांकुर चौधरी पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. हालांकि, उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

शहजाद (रामपुर, उत्तर प्रदेश): रामपुर के बिजनेसमैन शहजाद को एसटीएफ ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. वह पाकिस्तान जा चुका था और कथित तौर पर कपड़े और मसालों की तस्करी में शामिल था.

मोहम्मद मुर्तजा अली (जालंधर): गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापेमारी के दौरान मोहम्मद मुर्तजा अली को गिरफ्तार किया. उसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.