अमरनाथ यात्रा से पहले हथियार लेकर भारत की सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 3:21 PM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने के कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया (Pakistani Drone Gunned Down) गया. इस ड्रोन पर 7 मैग्नेटिक बम एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले हुई है.

अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया.

30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा

श्री सिंह ने बताया कि इस ड्रोन पर लादे गये सामानों की जांच के लिए बुलाये गये बम निरोधक दस्ते को 7 मैग्नेटिक बम और 7 ‘अंडर बैरल ग्रेनेडल लांचर’ (यूबीजीएल) मिले. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दरअसल सीमापार से बार-बार ड्रोन की गतिविधियां होने के चलते पुलिस तलाशी दल नियमित रूप से उस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं. इस संघशासित प्रदेश में 30 जून से 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से शुरू होने वाली है.

Also Read: Sticky Bomb: अमरनाथ यात्रा से पहले सीआरपीएफ जवानों को दी जा रही ऐसी ट्रेनिंग

बम स्क्वायड की टीम जांच में जुटी

कठुआ के एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कठुआ जिला में एक हेक्साकॉप्टर को मार गिराया, जिस पर हथियार एवं विस्फोटक लदे थे. बम स्क्वायड को बुलाया गया. बम स्क्वायड पहुंच चुकी है. पूरे मामले का विश्लेषण किया जा रहा है. बम डिस्पोजल टीम के एक्सपर्ट जांच में जुट गये हैं.

Also Read: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 43 दिन की होगी इस बार यात्रा, उपराज्यपाल के कार्यालय ने दी जानकारी

Next Article

Exit mobile version