Pakistan Drone: पंजाब के बॉर्डर से घुसपैठिया ड्रोन बरामद, BSF ने मार गिराया, जानें विस्तार से

Pakistan Drone: बीएसएफ ने बताया था कि ड्रोन को पंजाब के सेक्टर फिरोजपुर में बीओपी मेगावाट उत्तर के एओआर में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया था. रडार में ड्रोन के आने के बाद से बीएसएफ की टीम के द्वारा ड्रोन से निपटने के उपाय शुरू किये गए और पूरी तैयारी से ड्रोन को दागा गया है.

By Aditya kumar | February 10, 2023 11:46 AM

Pakistan Drone: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया है. इसकी जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने दी है. साथ ही बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने उस ड्रोन को बरामद कर लिया है. बरामद ड्रोन से 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन मिला है.

ड्रोन को पंजाब के सेक्टर फिरोजपुर में BOP मेगावाट उत्तर के AOR में देखा गया

बीएसएफ ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया था कि ड्रोन को पंजाब के सेक्टर फिरोजपुर में बीओपी मेगावाट उत्तर के एओआर में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया था. रडार में ड्रोन के आने के बाद से बीएसएफ की टीम के द्वारा ड्रोन से निपटने के उपाय शुरू किये गए और पूरी तैयारी से ड्रोन को दागा गया है.

Also Read: Pakistan Drone: पाक की नापाक हरकत! भारतीय सीमा के 8KM भीतर ड्रोन से गिराये चीनी हथियार, जानें विस्तार से

बीएसएफ जवानों द्वारा बाद में की गई तलाशी

बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है, “बीएसएफ जवानों द्वारा बाद में की गई तलाशी के दौरान, घुसपैठिए ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें लगभग 3 किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई.” आगे के विवरण का पालन करना अभी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version